लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गैंग का शार्प शूटर हुआ गिरफ्तार [Sharp shooter of Lawrence Bishnoi and Hashim Baba gang arrested]

2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां: लॉरेंस बिश्नोई का नाम आज फिर से सुर्खिया में है । जब से महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री व तीन बार के विधायक रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई। उसके बाद से लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग की चर्चा देशभर में हो रही है।

इस बीच खबर आ रही है कि पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गैंग के एक शार्प शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और मथुरा पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है। शूटर का नाम योगेश उर्फ राजू बताया जा रहा है ,और वह 12 सितंबर को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में हुए जिम संचालक नादिर शाह की हत्या में मुख्य शूटर था।

सूत्रों के मुताबिक , उत्तर प्रदेश के मथुरा हाइवे पर लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा के शार्प शूटर के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों ओर से करीब पांच राउंड फायरिंग की गयी।

इस गोलीबारी में नादिर शाह हत्याकांड का मुख्य शूटर योगेश उर्फ राजू के पैर में गोली लग गयी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

मुठभेड़ के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और मथुरा पुलिस ने घटनास्थल से एक 32 बोर की पिस्तौल, 7 जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है।

इसे भी पढ़ें

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने ली मुंबई में सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी

Share This Article
Exit mobile version