शेयर बाजार में सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 23450 के पार [Sensex rose 500 points in the stock market, Nifty crossed 23450]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी 50, पिछले सत्र में पांच महीने के निचले स्तर पर फिसलने के बाद शुक्रवार को बढ़त के साथ शुरू हुई ।

अदाणी समूह के मुखिया गौतम अदाणी से जुड़ा नया विवाद सामने आने और अमेरिकी श्रम बाजार में मजबूती का संकेत देने वाले आंकड़ों के बादxsxws हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन BSE सेंसेक्स 500 अंक या 0.64% बढ़कर 77,648 पर कारोबार करता दिखा। निफ्टी50 156 अंक या 0.67% बढ़कर 23,506 पर कारोबार करता दिखा।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक और एनटीपीसी में बढ़त दर्ज की गई। दूसरी ओर, केवल अदाणी पोर्ट्स और एक्सिस बैंक में गिरावट दर्ज की गई।

अदाणी समूह के शेयर शुक्रवार को भी दबाव में रहे, जो 8% तक गिरकर खुले। इसके बाद अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 7% की गिरावट दर्ज की गई। अदाणी एंटरप्राइजेज, अदानी पावर, अदाणी टोटल गैस और अदाणी विल्मर सहित समूह के अन्य शेयर 4-7% गिरावट के साथ खुले। पिछले सत्र में समूह के बाजार मूल्य में लगभग 27 बिलियन डॉलर की गिरावट आई।

इसे भी पढ़ें

अडाणी ग्रुप के सभी 10 शेयर गिरे, सेंसेक्स में 500 अंक की गिरावट, 77,000 पर पहुंचा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं