पलामू में बीआरसी कार्यालय के सुरक्षा प्रहरी की धारदार हथियार से हत्या [Security guard of BRC office murdered with sharp weapon in Palamu]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

हुसैनाबाद, एजेंसियां। पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना अंतर्गत जपला-दंगवार मुख्य सड़क के उतर कोयल सिंचाई विभाग परिसर स्थित बीआरसी कार्यालय के सुरक्षा प्रहरी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी।

मंगलवार की सुबह बीआरसी कार्यालय की छत से उसका शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान हुसैनाबाद थानांतर्गत बेनीखुर्द पंचायत के सदाजल गांव निवासी रामदेव ठाकुर उर्फ सीता राम के रूप में हुई है।

सुरक्षा प्रहरी सोमवार की रात बीआरसी कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात था। सुबह काफी देर होने के बाद भी जब वह घर नहीं पहुंचा, तो उसके बेटे गौतम ठाकुर ने कॉल किया। फोन स्विच ऑफ था। इसके बाद वह खुद सुबह करीब 7:30 बजे बीआरसी कार्यालय पहुंचा।

उसने देखा कि कार्यालय का मेन गेट अंदर से बंद है। काफी आवाज देने के बावजूद जब अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो, पीछे के रास्ते से वह छत पर चढ़ गया। छत पर उसने खून से सना पिता का शव देखा। उसने तुरंत इसकी सूचना बीआरसी कार्यालय के कर्मियों को दी।

इसे भी पढ़ें

हजारीबाग में NTPC के DGM की सरेआम गोली मारकर हत्या

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं