SBI होम लोन हुआ महंगा, बढ़ गई ब्याज दर [SBI home loan becomes expensive, interest rate increased]

2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां: अगर आपका भी सपना है अपना घर बनाने या खरीदने का और आप इसके लिए होम लोन लेने का सोच रहे हैं तो जान ले यह बात।

भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कोई भी बदलाव नहीं किया है। लेकिन कई बैंकों ने लोन पर लगनी वाली ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी शुरू कर दी है।

भारतीय सरकारी बैंक एसबीआई ने एक बार फिर अपने होम लोन के ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी किया है।

इसका मतलब है कि अब आपको अपने होम लोन पर ज्‍यादा ईएमआई चुकानी पड़गी।

एसबीआई बैंक ने अपने मार्जिन कास्ट ऑफ लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर रेट को बढ़ा दिया है। बैंक द्वारा बढ़ाई गई दर 15 जून से पूरे देश भर में लागू किया जाएगा।

कितना महंगा हुआ लोन

एसबीआई के मार्जिनल कॉस्ट ऑफ़ लेंडिंग रेट्स में करीब 10 बेसिस पॉइंट या 0.1% का इजाफा किया गया है।

जिसके चलते एमसीएआर से जुड़े सभी प्रकार के लोन की ईएमआई में बढ़ोतरी हो जाएगी। जिसके कारण अब आपको हर महीने लोन पर पहले से ज्यादा ईएमआई चुकाना होगा।

एसबीआई की इस बढ़ोतरी के साथ 1 साल का एमसीएलआर 8.65% से बढ़कर 8.75% हो गया है।

वही ओवरनाइट एमसीएआर 8% से बढ़कर 8.10% हो गया। एक महीने और 3 महीने का एमसीएलआर बढ़कर 8.20% से 8.30% हो गया है।

वहीं अगर 6 महीने की अवधि को देखें तो एमसीएलआर 8.55% से बढ़कर 8.65% हो गया है।

अगर हम लंबी अवधि को देखे तो 2 साल का एमसीएलआर 8.75% से बढ़कर 8.85% हो गया है। और साथ ही साथ 3 साल का एमसीएलआर 8.85% से बढ़कर 8.95% हो गया है।

इसे भी पढ़ें

SBI का तोहफा, एफडी पर बढ़ाया ब्याज

Share This Article
Exit mobile version