Roadies XX:एल्विश यादव की टीम के कुशल तंवर ने ‘रोडीज XX’ का खिताब अपने नाम किया [Kushal Tanwar of Elvish Yadav’s team won the title of ‘Roadies XX’]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Roadies XX:

मुंबई, एजेंसियां। लोकप्रिय रियलिटी शो ‘रोडीज XX’ के 20वें सीजन का विजेता आखिरकार सामने आ गया है। इस सीजन में एल्विश यादव की गैंग के कुशल तंवर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। कुशल की इस जीत पर गैंग लीडर एल्विश यादव बेहद खुश और भावुक नजर आए। विजेता कुशल तंवर को इनाम स्वरूप लगभग 10 लाख रुपये नकद और एक शानदार बाइक मिली है। फिनाले के बाद एल्विश यादव ने कुशल को गले लगाकर जीत पर बधाई दी। कुशल इस सीजन में एल्विश यादव की टीम का अहम हिस्सा थे।

Roadies XX: एल्विश यादव ने अपनी टीम के सदस्य को दी बधाई

एल्विश यादव ने अपनी टीम के सदस्य की जीत पर ट्विटर पर एक पोस्ट भी साझा किया। उन्होंने लिखा, “जीत लिया! आपके प्यार और साथ के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। आप सभी के बिना अपने भाई गुल्लू (कुशल तंवर) के साथ रोडीज डबल क्रॉस’ नहीं जीत पाता। आप लोगों से प्यार करता हूं।” इसके साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी शेयर किया।

Roadies XX: कुशल तंवर ‘रोडीज XX’ के बने विजेता

कुशल तंवर ‘रोडीज XX’ के 20वें सीजन के विजेता बने। इस शो को रणविजय सिंह ने होस्ट किया, जबकि नेहा धूपिया भी गैंग लीडर और मेंटर के रूप में नजर आईं। उनकी टीम भी फिनाले तक मुकाबले में रही, लेकिन अंत में बाज़ी कुशल ने मारी।

Roadies XX: कैसा रहा कुशल तंवर का सफर

कुशल तंवर की बात करें तो शुरुआत में कुछ एपिसोड के बाद उन्हें टीम के अन्य मेंबर्स ने बाहर कर दिया था। लेकिन बाद में उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई। अपनी मेहनत, लगन और जज्बे के दम पर कुशल ने खुद को साबित किया और शो का विजेता बन गए। एल्विश यादव और कुशल तंवर के बीच एक खास बॉन्डिंग भी देखने को मिली।

इसे भी पढ़ें

जेल से बाहर आयेंगे एल्विश यादव, मिली जमानत

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं