Road Accident: कर्नाटक में सड़क हादसे में पांच की मौत, 11 घायल [Five killed, 11 injured in road accident in Karnataka]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Road Accident:

बेंगलुरु, एजेंसियां। कर्नाटक के जेवरगी तालुक स्थित सोना गांव में शनिवार की सुबह एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब एक मिनी बस सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई।

Road Accident: मृतकों की पहचान और घायल व्यक्तियों की स्थिति

हादसे में जिन पांच लोगों की जान गई, उनमें मौलान गद्दाकेरी (52), वाजिद (2), मैबूब बी उस्मान साब (53), प्रियंका (13), और मैबूब (29) शामिल हैं। ये सभी लोग बागलकोट जिले के निवासी थे। घटना के बाद, घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

Road Accident: हादसे का कारण और यात्रा

पुलिस के अनुसार, मिनी बस में कुल 31 लोग सवार थे, जो बागलकोट से कलबुर्गी के बंदेनवाज दरगाह जा रहे थे। इस दौरान मिनी बस सड़क पर खड़े ट्रक जिस का टायर पंक्चर हो गया था, से टकरा गई ।

ड्राइवर टायर बदलने में व्यस्त था, और उसी समय बस ने पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी। यह हादसा बेहद दर्दनाक था और इसकी वजह से कई परिवारों को भारी नुकसान हुआ।

Road Accident: कलबुर्गी एसपी और विधायक का घटनास्थल पर दौरा

कलबुर्गी के एसपी अदुर श्रीनिवासलू ने घटनास्थल का दौरा किया और दुर्घटना की पूरी जानकारी ली। इसके बाद, जेवरगी के विधायक अजय सिंह ने भी तालुक अस्पताल का दौरा किया और घायल व्यक्तियों की स्थिति का जायजा लिया।

इसे भी पढ़ें

उत्तराखंड में बस हादसा, 28 की मौत

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं