Ramlala’s Surya Tilak: रामनवमी पर रामलला का सूर्य तिलक हुआ, ललाट पर 4 मिनट पड़ीं किरणें [On Ram Navami, Ramlala was adorned with Surya Tilak, the rays fell on his forehead for 4 minutes]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

Ramlala’s Surya Tilak:

Ramlala’s Surya Tilak: सरयू घाट पर 2 लाख दीप जले

अयोध्या, एजेंसियां। रामनवमी पर अयोध्या में रामलला का सूर्य अभिषेक हुआ। 4 मिनट तक रामलला के मस्तक पर सूर्य किरणें पड़ीं । रामलला के सूर्य तिलक के लिए अष्टधातु के पाइप से सिस्टम बनाया गया है। इसमें 4 लेंस और 4 मिरर के जरिए गर्भगृह तक रामलला के मस्तक पर किरणें पहुंचाई जाती हैं।

Ramlala’s Surya Tilak: अयोध्या पहुंचे 5 लाख श्रद्धालु:

रामनवमी के अवसर पर करीब 5 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे। राम मंदिर के बाहर एक किमी लंबी लाइन लगी रही। सुबह रामलला को पंचामृत से स्नान कराकर श्रृंगार किया गया। शाम करीब साढ़े 6 बजे सरयू घाट पर 2 लाख दीप जलाए गए। ऐसा तीसरी बार है, जब अयोध्या में रामनवमी पर दीपोत्सव किया गया।

इसे भी पढ़ें

अयोध्या में रामलला का रोज सूर्य तिलक होगा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं