राम मंदिर में कांग्रेस नेताओं के पहुंचने पर बवाल, भाजपा नेता ने किया गंगाजल से शुद्धिकरण [There was a ruckus when Congress leaders reached Ram Mandir, BJP leader purified it with Gangajal]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Ram Mandir:

जयपुर, एजेंसियां। राजस्थान के अलवर जिले में राम मंदिर को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा ने राम मंदिर परिसर में जाकर गंगाजल छिड़ककर मंदिर को “शुद्ध” किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति से मंदिर अपवित्र हो गया था, क्योंकि कांग्रेस ने हमेशा से भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए हैं।

ज्ञान देव आहूजा का कहना था कि “जो लोग भगवान राम के अस्तित्व को नकारते हैं, उन्हें मंदिर में प्रवेश करने का नैतिक अधिकार नहीं है।” उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने राम सेतु को काल्पनिक बताने की कोशिश की, उसके नेताओं का मंदिर में आना केवल राजनीतिक दिखावा है।

Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे थे कांग्रेसीः

यह घटना उस दिन के बाद सामने आई, जब राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें राज्य सरकार के मंत्री टीकाराम जूली समेत कई कांग्रेस नेता भी मौजूद थे। भाजपा नेता का दावा है कि इसी वजह से भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उस दिन मंदिर कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।

आहूजा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मंदिर की पवित्रता बनाए रखने के लिए गंगाजल छिड़का गया है। जब विरोधाभासी विचारधारा वाले लोग वहां आते हैं, तो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है।”

Ram Mandir: गरमाई राजनीतिः

इस घटनाक्रम के बाद इलाके की राजनीति गरमा गई है। कुछ लोग आहूजा के कदम को धार्मिक आस्था की रक्षा मान रहे हैं, तो कुछ इसे अनावश्यक और सांप्रदायिक बयानबाजी बता रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

राम मंदिर में रामदरबार का सिंहासन बनकर तैयार, 14 मंदिरों में स्थापना 30 अप्रैल को

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं