पोर्नोग्राफी मामले में शिल्पा का नाम आने से भड़के राज कुंद्रा, कहा- मीडिया को ड्रामे का शौक [Raj Kundra got angry after Shilpa’s name came up in pornography case, said- media is fond of drama]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

पत्नी का नाम बार-बार इस मामले में घसीटना मंजूर नहीं

मुंबई, एजेंसियां। बीते शनिवार को पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा- शिल्पा शेट्टी के घर में एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट का छापा पड़ा था। राज कुंद्रा के दफ्तर में भी छापेमारी हुई थी।

हालांकि, अब इस मामले में शिल्पा शेट्टी का नाम आने पर राज कुंद्रा ने भड़ककर एक स्टेटमेंट दिया है। उन्होंने कहा है कि बार-बार पत्नी का नाम घसीटा जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

न्याय की जीत होगीः

राज कुंद्रा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें लिखा है, उनके लिए जिसका इससे संबंध हो। मीडिया को ड्रामा करने का शौक है, तो चलिए रिकॉर्ड बनाते हैं।

मैं पिछले 4 सालों से चल रही जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहा हूं। जहां तक सहयोगियों के दावे, पोर्नोग्राफी और मनी लॉन्ड्रिंग का सवाल है, तो बस इतना ही कहना चाहिए कि किसी भी लेवल की सनसनीखेज बातें विश्वास को धूमिल नहीं करेंगी। आखिर में न्याय की जीत होगी।

मीडिया सीमाओं का सम्मान करेः

आगे राज कुंद्रा लिखते हैं, मीडिया के लिए नोट, मेरी वाइफ का नाम बार-बार इस मामले में घसीटना जिससे उसका कोई लेना-देना नहीं अस्वीकार्य है। प्लीज सीमाओं का सम्मान करें।

इसे भी पढ़ें

ED की रेड के बाद शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा के वकील बोले- छापों से मेरी क्लाइंट का संबंध नहीं 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं