राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तीखा हमला: युवाओं और किसानों के अधिकारों की अनदेखी का आरोप [ Rahul Gandhi’s sharp attack on Modi government: Accused of ignoring the rights of youth and farmers ]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां: लोकसभा में संविधान दिवस पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

उन्होंने कहा, “आपने अग्निवीर योजना लागू कर युवाओं के भविष्य को छीन लिया। पेपर लीक और किसानों पर अत्याचार के जरिए आपने उनका अंगूठा काट दिया।”

अडाणी-अंबानी को फायदा, जनता पर अन्याय: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, “जब किसान एमएसपी की मांग करते हैं, आप उन्हें आंसू गैस और लाठियों से जवाब देते हैं। वहीं, अदाणी और अंबानी को मुनाफा पहुंचाया जाता है। मोदी सरकार ईमानदार व्यापारियों और छोटे उद्यमियों के अधिकार छीन रही है।”

एकलव्य से तुलना: देश का ‘अंगूठा काटने’ का आरोप

राहुल गांधी ने द्रोणाचार्य और एकलव्य की कथा का उदाहरण देते हुए कहा, “जैसे द्रोणाचार्य ने एकलव्य का अंगूठा काटा था, वैसे ही मोदी सरकार पूरे देश का अंगूठा काटने में व्यस्त है।

बंदरगाह, हवाई अड्डे और रक्षा उद्योग अदाणी को सौंपकर छोटे व्यवसायों को कुचला जा रहा है।”
जाति जनगणना के वादे से विकास की नई राह की घोषणा

राहुल गांधी ने कहा, “हम जाति जनगणना करेंगे। इससे पता चलेगा कि किनका हक छीना गया। हम दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और मजदूरों को उनके अधिकार लौटाएंगे। यह भारत में विकास का नया मॉडल होगा।”

संविधान की रक्षा की प्रतिबद्धता: इंडिया अलायंस का विजन

राहुल गांधी ने अंबेडकर के शब्दों को दोहराते हुए कहा, “सामाजिक और आर्थिक समानता के बिना राजनीतिक समानता टिक नहीं सकती। इंडिया अलायंस संविधान की रक्षा के लिए कटिबद्ध है। हम सब मिलकर न्याय और समानता सुनिश्चित करेंगे।”

इसे भी पढ़ें

राहुल गांधी बोले- अदाणी जी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए [Rahul Gandhi said- Adani ji should be arrested]

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं