Rahul Gandhi:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सियासी जंग तेज हो गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को दरभंगा में महागठबंधन की जनसभा को संबोधित किया और NDA सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “नीतीश कुमार का रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में है” और यह सरकार जनता की नहीं, बल्कि कुछ उद्योगपतियों के हितों के लिए काम कर रही है।
राहुल गांधी ने किया वादा
राहुल गांधी ने वादा किया कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो वह हर धर्म, हर जाति की सरकार होगी। उन्होंने कहा कि बिहार को विकास की पटरी पर लाना और सभी वर्गों को समान अवसर देना हमारी प्राथमिकता है। कांग्रेस नेता ने इस दौरान एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अतिपिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए विशेष घोषणापत्र तैयार किया गया है, जिसे सरकार बनने के बाद लागू किया जाएगा।
सभा के दौरान राहुल ने बिहार की मौजूदा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि “देश के हर राज्य में जब सड़क, पुल या इमारत बनती है, तो उसमें बिहार के युवाओं का योगदान होता है। लेकिन बिहार में वही युवा बेरोजगार घूम रहे हैं क्योंकि सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को चौपट कर दिया है।”
बीजेपी और केंद्र सरकार पर साधा निशाना
बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, “जब अडानी-अंबानी को जमीन चाहिए होती है तो मिल जाती है, लेकिन जब किसान का बेटा कारखाना लगाना चाहता है तो अमित शाह कहते हैं बिहार में जमीन नहीं है।”
प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए राहुल बोले, “मोदी जी चुनाव से पहले जनता के बीच नजर आते हैं, लेकिन बाद में अंबानी की शादी में सूट-बूट वालों के साथ दिखते हैं। वो किसानों और मजदूरों के नहीं, अडानी-अंबानी के औजार हैं।”
इसे भी पढ़ें
Bihar Elections: राहुल गांधी बोले-बीजेपी के रिमोट से चल रहे नीतीश कुमार



