राहुल गांधी ने स्पीकर को लिखा पत्र, कहा-सच्चाई तो सच्चाई है [Rahul Gandhi wrote a letter to the Speaker, said – truth is truth]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उनके भाषण के कुछ अंशों को कार्यवाही से हटाए जाने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुनिया में सच्चाई ‘एक्सपंज’ हो सकती है, लेकिन वास्तविकता में ऐसा नहीं हो सकता है।

राहुल ने मीडिया से की बात

संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी की दुनिया में सच्चाई एक्सपंज हो सकती है, लेकिन वास्तविकता में सच्चाई एक्सपंज नहीं की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि मैनें स्पीकर को पत्र लिख कर अपनी बात रखी है। जो मुझे कहना था, मैंने कह दिया। जो मैंने कहा वह सच्चाई है। सच्चाई तो सच्चाई होती है।

राहुल गांधी ने दिया था ये बयान

राहुल गांधी ने सोमवार को बीजेपी पर देश में सांप्रदायिक आधार पर विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया था।

उनके इस आरोप के बाद सत्ता पक्ष के सांसदों ने जोरदार तरीके से विरोध जताया था।

खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सीट पर खड़े हो गए और कहा- पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना बहुत गंभीर विषय है।

इसे भी पढ़ें

राहुल गांधी के भाषण के कई हिस्से हटाए गये

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं