प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- मुखौटा बनकर रह गये हैं सीएम [Prashant Kishore targeted Nitish Kumar, said- CM has become a mask]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

पटना, एजेंसियां। किशनगंज में आयोजित ईद मिलन समारोह में जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने राजनीतिक मोर्चे पर भी बयान दिए और बिहार की सरकार पर तीखा हमला बोला।
प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार अब महज एक ‘मुखौटा’ बनकर रह गए हैं।

शारीरिक रूप से थके और मानसिक रूप से बीमार हैं सीएमः

उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार की सरकार अब नीतीश कुमार के बजाय अमित शाह और कुछ अधिकारी चला रहे हैं। पीके ने कहा कि नीतीश कुमार शारीरिक रूप से थके हुए और मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं। खुद सरकार चलाने की स्थिति में नहीं हैं। भाजपा ने उन्हें मजबूरी में राज्य के 13 करोड़ लोगों पर बिठा रखा है।

वक्फ बिल संशोधन वापस लेने की मांगः

प्रशांत किशोर ने वक्फ बिल पर भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी और इसे वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस बिल को बिना प्रभावित समुदाय को विश्वास में लिए पारित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वक्फ बिल पारित होता है, तो इसके लिए जिम्मेदार जदयू के सांसद होंगे, खासकर अगर वे वक्फ के खिलाफ वोट करते हैं।

इसके अलावा, किशोर ने कहा कि अगर जदयू के सांसद वक्फ बिल के खिलाफ वोट नहीं करते हैं, तो यह खुद को गांधी और लोहिया का अनुयायी बताने के खिलाफ होगा और मुस्लिम समाज इसे माफ नहीं करेगा। ईद मिलन समारोह के बाद प्रशांत किशोर ने मदरसा अमजदिया ईदगाह में चादरपोशी की और वहां पर शांति, सद्भाव और लोगों की खुशहाली के लिए दुआ की।

इसे भी पढ़ें

लालू और नीतीश ने बिहार को पूरा बर्बाद कर दिया – प्रशांत किशोर 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं