PM Modi Oman visit
नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में बुधवार को ओमान के लिए रवाना हो गए। इससे पहले वह जॉर्डन और फिर इथियोपिया के दौरे पर थे। इथियोपिया यात्रा के समापन पर एक खास दृश्य देखने को मिला, जब मेजबान प्रधानमंत्री अबी अहमद अली खुद कार चलाकर पीएम मोदी को एयरपोर्ट तक छोड़ने पहुंचे। यह कदम दोनों देशों के बीच गहराते भरोसे और मजबूत होते रिश्तों का प्रतीक माना जा रहा है।
इथियोपिया में ऐतिहासिक स्वागत और सम्मान
प्रधानमंत्री मोदी की यह इथियोपिया की पहली यात्रा थी, जिसे दोनों देशों के संबंधों के लिहाज से ऐतिहासिक माना जा रहा है। अदीस अबाबा पहुंचने पर नोबेल शांति पुरस्कार विजेता प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और स्वयं कार चलाकर होटल तक ले गए। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को साइंस म्यूजियम और फ्रेंडशिप पार्क का भी भ्रमण कराया।
रणनीतिक साझेदारी की ओर बढ़े संबंध
इथियोपिया दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के बीच व्यापक द्विपक्षीय बैठक हुई। इसके बाद व्यापार, निवेश, विकास, तकनीक और अन्य क्षेत्रों में सहयोग को लेकर कई समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों देशों ने अपने ऐतिहासिक संबंधों को अब ‘रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर तक ले जाने की दिशा में कदम बढ़ाया है।
संसद को संबोधन और सर्वोच्च सम्मान
प्रधानमंत्री मोदी ने इथियोपियाई संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित किया। इससे पहले उन्हें इथियोपिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ग्रेट ऑनर निशां ऑफ इथियोपिया’ से नवाजा गया। इस प्रतिष्ठित सम्मान को पाने वाले वह दुनिया के पहले विदेशी नेता बने।
ओमान दौरे पर नजरें
इथियोपिया में दो दिवसीय दौरा पूरा करने के बाद पीएम मोदी ओमान पहुंचे, जहां वह सुल्तान हैथम बिन तारिक के साथ रणनीतिक, आर्थिक और व्यापारिक सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। इस दौरान वह प्रवासी भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह दौरा भारत–ओमान संबंधों को नई गति देने वाला साबित होगा।
