नीतीश बोले-कोई नौ बच्चे पैदा करता है क्या..

IDTV Indradhanush
2 Min Read

पटना, एजेंसियां। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मुंगेर के हवेली खड़गपुर के खंडबिहारी मैदान में सभा की।

इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए लालू परिवार पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा कि सत्ता मिली तो पहले पति ने राज किया फिर पत्नी को कुर्सी पर बैठा दिया।

अब बेटा-बेटी को आगे बढ़ा रहे है। इसके लिए नौ बच्चा पैदा किए है, बताइए इतना कोई करता है। यह लोग सिर्फ अपने परिवार को बढ़ाने के लिए काम करते है।

सीएम ने कहा कि कोई जेल से आया और उसके परिवार को टिकट दे दिया। इन लोगों का काम ही यही है। हम भी दो बार इधर से उधर हुए, लेकिन अब कहीं नहीं जाएंगे और बीजेपी के साथ ही रहेंगे।

वह लोग तो जाति आधारित जनगणना कराने से मना भी कर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने मुंगेर में हुए विकास काम को भी गिनाया।

सीएम ने एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की। सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हमें आप लोगों ने मौका दिया, हमने बिहार को परिवार मानकर लगातार काम करके दिखाया।

इसे भी पढ़ें

JNU PG एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं