अविश्वास प्रस्ताव पर भड़के नड्डा, कहा- ये चेयरमैन को चीयरलीडर कहते हैं, उनकी मिमिक्री करते हैं [Nadda got angry on the no-confidence motion, said- They call the Chairman a cheerleader, mimic him]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

कांग्रेस बताती क्यों नहीं सोनिया-सोरेस का क्या कनेक्शन है

नई दिल्ली, एजेंसियां। संसद के शीतकालीन सत्र के 13वें दिन गुरुवार को भाजपा ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान अविश्वास प्रस्ताव का मुद्दा उठाया।

भाजपा अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्‌डा ने कहा कि विपक्ष राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ को चीयरलीडर कहता है। उनकी मिमिक्री करता है। कांग्रेस बताती क्यों नहीं कि सोनिया-सोरेस का क्या कनेक्शन है।

नड्‌डा के बोलने के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दो बार उठकर बोलने की कोशिश की लेकिन वो बोल नहीं पाए। हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

टीएमसी सांसद के बयान पर हंगामाः

उधर, लोकसभा शुरू होते ही TMC सांसद कल्याण बनर्जी के ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर हंगामा हुआ। स्पीकर ओम बिरला ने कहा- बुधवार को सदन में जो कुछ हुआ, वह ठीक नहीं था।

कल्याण बनर्जी ने सदन से माफी मांग ली है। TMC सांसद ने सिंधिया से कहा था- ‘आप लेडी किलर हैं। बहुत सुंदर दिखते हैं। आप विलेन भी हो सकते हैं।’

संसद के बाहर विपक्ष का अडाणी को लेकर प्रदर्शनः

संसद के बाहर गुरुवार को विपक्ष ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसदों ने ‘देश नहीं बिकने देंगे’ का पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही अडाणी मामले की जांच JPC से कराने की मांग की।

अमेरिका में उद्योगपति गौतम अडाणी समेत 8 लोगों पर अरबों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस का कहना है

कि अडाणी ने भारत में सोलर एनर्जी से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर (करीब 2200 करोड़ रुपए) की रिश्वत दी या देने की योजना बना रहे थे।

इसे भी पढ़ें

25 नवंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं