मुकेश साहनी की Y प्लस सिक्योरिटी हटी

IDTV Indradhanush
2 Min Read

पटना, एजेंसियां। VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पर उन्हें ये भारी पड़ गया। बयान देने के 12 घंटे के बाद सहनी की वाई प्लस सिक्योरिटी हटा दी गई।

सहनी की सिक्योरिटी हटा दी गई है और सुरक्षा गार्ड वापस हो गये हैं। बता दें कि कि बीते 14 महीने से सहनी की सुरक्षा में 26 जवान रहते थे।

मुकेश सहनी की सुरक्षा हटाए जाने पर वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि हमारी Y श्रेणी की सुरक्षा छीन कर क्या कर लोगे?

हमारी हिफाजत और सुरक्षा तो बिहार की गरीब जनता करती है। आपकी तानाशाही से हमारे नेता, हमारे समाज को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

हम कल भी गरीबों के सम्मान के लिए लड़े थे और आगे भी लड़ते रहेंगे। बीजेपी-आरएसएस को एक गरीब मल्लाह के बेटे से डर लगता है। जब तक शरीर में जान है, तब तक गरीबों के लिए लड़ते रहेंगे।

बताते चलें कि वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने पटना में एयरपोर्ट पर कहा था कि झंझारपुर में अमित शाह ने मंडल कमीशन रोक के रखने वाला बयान दिया था। तो 10 साल से आप ताली बजा रहे थे क्या? क्यों नहीं मंडल कमीशन को लागू किया।

सहनी के इस बयान के बाद सियासी घमासान मच गया था। बीजेपी और जदयू के नेताओं की तरफ से सहनी को सियासी गंवार तक कह दिया गया था। अब शाम होते-होते उनकी सुरक्षा में तैनात केंद्रीय बल हटा दिया गया।

इसे भी पढ़ें

पंचायत-3 की रिलीज डेट को लेकर फैंस परेशान, अमेजन पर निकाल रहे भड़ास

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं