मोदी ने रंगभरी एकादशी पर काशी की जनता को बधाई दी

IDTV Indradhanush
1 Min Read

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को रंगभरी एकादशी पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों को बधाई दी और सभी की समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बाबा विश्वनाथ के सभी भक्तों को रंगभरी एकादशी की ढेरों शुभकामनाएं।

भगवान शिव और मां पार्वती से जुड़े इस पावन अवसर के साथ ही काशी में होली का पर्व भी शुरू हो रहा है।

मेरी कामना है कि उनके आशीर्वाद से काशी सहित देशभर के मेरे परिवारजनों के जीवन में समृद्धि और खुशहाली आए।’’

फागुन मास के शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी को रंगभरी एकादशी कहा जाता है।

धार्मिक मान्यता के अनुसार इसी दिन भगवान शिव और मां पार्वती को पहली बार काशी लेकर आए थे। इसे आमलकी एकादशी भी कहा जाता है।

इसे भी पढ़ें

बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द की

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं