भूटान को उच्च आय वाला देश बनाने में थिंपू के साथ साझेदारी करने के लिए भारत प्रतिबद्ध: मोदी

IDTV Indradhanush
1 Min Read

नयी दिल्ली, एजेंसियां : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूटान के अपने समकक्ष शेरिंग टोबगे से कहा कि एक उच्च आय वाला देश बनने के प्रयास में लगे थिंपू के साथ साझेदारी करने के लिए नयी दिल्ली प्रतिबद्ध है।

दोनों नेताओं ने स्पष्ट किया कि भारत और भूटान अपने ‘असाधारण’ संबंधों को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मोदी-टोबगे वार्ता के दो दिनों बाद शनिवार को जारी एक संयुक्त बयान में दोनों प्रधानमंत्रियों ने भारत-भूटान के बीच मौजूदा ऊर्जा साझेदारी को जलविद्युत ऊर्जा क्षेत्र से आगे विस्तारित करने पर सहमति जताई ताकि इसके अंतर्गत सौर और पवन ऊर्जा और हरित हाइड्रोजन को शामिल किया जा सके।

इसे भी पढ़ें

राहुल गांधी मुंबई में रविवार को मणि भवन से अगस्त क्रांति मैदान तक पदयात्रा निकालेंगे

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं