मणिशंकर अय्यर के बयान से बौखलाई कांग्रेस [Mani Shankar Aiyar’s statement infuriated Congress]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के कांग्रेस बौखला गई है। हालांकि पार्टी के नेता फिलहाल चुप हैं। मणिशंकर ने कहा था कि पार्टी को I.N.D.I.A. को लीड करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए।

अय्यर ने कहा, ‘ममता बनर्जी में क्षमता है, दूसरे नेता भी गठबंधन को लीड कर सकते हैं। जो भी अगुआई करना चाहे, उसे करने देना चाहिए।’ दरअसल, हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में गठबंधन की हार के बाद पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने INDIA ब्लॉक को लीड करने की इच्छा जताई थी।

गठबंधन के 4 दल भी ममता का समर्थन कर चुके:

10 दिसंबर को RJD चीफ लालू यादव ने कहा था कि ममता को INDIA ब्लॉक का नेतृत्व करना चाहिए। गठबंधन में शामिल शिवसेना (UBT), सपा और NCP शरद पवार भी ममता का समर्थन कर चुके हैं। हालांकि कई कांग्रेस नेता ममता के नेतृत्व से सहमत नहीं हैं

इसे भी पढ़ें

मणिशंकर अय्यर बोले-कांग्रेस I.N.D.I.A. की अगुआई करने की न सोचे 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं