कुदेसिया पार्क में महाराणा प्रताप की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, करणी सेना ने पुलिस से की जांच की मांग [Maharana Pratap’s statue damaged in Kudesia Park, Karni Sena demands police investigation]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित कुदेसिया पार्क में महाराणा प्रताप की प्रतिमा को कथित तौर पर खंडित करने का मामला सामने आया है। करणी सेना ने इस घटना का आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस में शिका यत दर्ज कराई है और मामले की जांच की मांग की है।

क्या कह रही दिल्ली पुलिस

शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया है और कहा है कि एमसीडी (MCD) से भी इस मामले की जानकारी ली जाएगी। पुलिस का कहना है कि इस मूर्ति की उम्र काफी पुरानी है और इसे कई बार एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया है, जिससे एमसीडी का बयान इस मामले में महत्वपूर्ण हो सकता है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुदेसिया पार्क में स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति पर लगे तलवार और हाथ क्षतिग्रस्त नजर आ रहे हैं। फिलहाल, दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें

महाराणा प्रताप के वंशज अरविंद सिंह का निधन

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं