ll वैदिक पंचांग ll 05 नवम्बर 2024 [Vedic Panchang 05 November 2024]

1 Min Read

दिनांक – 05 नवम्बर 2024

दिन – मंगलवार
विक्रम संवत – 2081
शक संवत -1946
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – हेमंत ॠतु
मास – कार्तिक
पक्ष – शुक्ल
तिथि – चतुर्थी रात्रि 12:16 तक तत्पश्चात पंचमी
नक्षत्र – ज्येष्ठा सुबह 09:45 तक तत्पश्चात मूल
योग – अतिगण्ड सुबह 11:28 तक तत्पश्चात सुकर्मा
राहुकाल – शाम 03:11 से शाम 04:36 तक
सूर्योदय 06:04
सूर्यास्त – 5:49
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व विवरण – विनायक चतुर्थी,मंगलवारी चतुर्थी (सूर्योदय से रात्रि 12:16 तक)
विशेष – चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

06 नवम्बर 2024 बुधवार को लाभपंचमी है।

कार्तिक शुक्ल पंचमी ‘लाभपंचमी कहलाती है । इसे ‘सौभाग्य पंचमी भी कहते हैं । जैन लोग इसको ‘ज्ञान पंचमी कहते हैं । व्यापारी लोग अपने धंधे का मुहूर्त आदि लाभपंचमी को ही करते हैं।

लाभपंचमी के दिन धर्मसम्मत जो भी धंधा शुरू किया जाता है उसमें बहुत-बहुत बरकत आती है। यह सब तो ठीक है लेकिन संतों-महापुरुषों के मार्गदर्शन-अनुसार चलने का निश्चय करके भगवद्भक्ति के प्रभाव से काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार इन पाँचों विकारों के प्रभाव को खत्म करने का दिन है लाभपंचमी।

इसे भी पढ़ें

ll वैदिक पंचांग ll 04 नवम्बर 2024 [Vedic Panchang 04 November 2024]

Share This Article
Exit mobile version