कोलकाता रेप मर्डरः जूनियर डॉक्टरों ने कहा, हमने ममता बनर्जी को किया ईमेल लेकिन नहीं मिला कोई जवाब [Kolkata Rape Murder: Junior doctors said, we emailed Mamata Banerjee but did not get any reply]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

कोलकाता, एजेंसियां। Kolkata Doctor Murder Case : आंदोलनकारी जूनियर चिकित्सकों ने कहा कि उन्होंने गतिरोध को हल करने के वास्ते बैठक के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आज सुबह 3:50 बजे ईमेल किया था।

हमारी कुछ मांगें थीं। हमने वह मांग भी ईमेल के जरिये बताई थी। लेकिन अभी तक उस ईमेल का कोई जवाब नहीं आया है।

जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि हमारे पास जो पहले ईमेल भेजा गया था, उसमें मुख्यमंत्री की मौजूदगी का कोई जिक्र नहीं था। हमने भ्रम दूर करने के लिये आज ईमेल भेजा।

10 लोगों को बुलाना ‘अपमानजनक’

उन्होंने यह भी कहा कि बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रतिनिधियों की संख्या को 10 तक सीमित करना भी ‘अपमानजनक’ था।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्नातकोत्तर प्रशिक्षु का शव नौ अगस्त को बरामद किया गया था।

अपराध के सिलसिले में अगले दिन एक सहायक को गिरफ्तार किया गया था। कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सीबीआई महिला चिकित्सक के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें

कोलकाता रेप-मर्डरः सुप्रीम कोर्ट बोला- ड्यूटी पर तुरंत लौटें डॉक्टर

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं