खड़गे के बेटे ने कर्नाटक सरकार को जमीन लौटाई [Kharge’s son returned the land to Karnataka government]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

ट्रस्ट के लिए दी गई थी 5 एकड़ जमीन

बेंगलुरु, एजेंसियां। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे राहुल एम खड़गे ने कर्नाटक सरकार को पांच एकड़ जमीन लौटाने का फैसला किया है, जो खड़गे परिवार के सिद्धार्थ विहार ट्रस्ट को दी गई थी।

राहुल ने यह कदम मैसुरु अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MUDA) स्कैम की जांच के बीच उठाया है। उन्हें ये जमीन कर्नाटक इंडस्ट्रियल एरियास डेवलपमेंट बोर्ड की तरफ से बागालुर के हाई-टेक डिफेंस एंड एयरोस्पेस पार्क में दी गई थी। इसके बाद भाजपा ने कई सवाल उठाए थे।

दरअसल, इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती ने 30 सितंबर को MUDA को 14 प्लॉट वापस करने की बात कही थी। सिद्धारमैया MUDA स्कैम मामले में जांच के दायरे में हैं।

इसे भी पढ़ें

कर्नाटक सरकार का फरमान, घर के पास मच्छर दिखे तो लगेगा जुर्माना!

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं