आज झारखंड चुनाव का हो सकता है एलान ! चुनाव आयोग ने बुलाई प्रेस कांफ्रेंस [Jharkhand elections can be announced today! Election Commission called press conference]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। Assembly Election Date : चुनाव आयोग आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा जिसमें जम्मू-कश्मीर, झारखंड, महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव का ऐलान किया जा सकता है।

निर्वाचन आयोग के द्वारा विधानसभा चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के बाद राजनीतिक सरगर्मी और तेज हो जाएगी।

निर्वाचन आयोग ने दोपहर करीब 3 बजे मीडिया को आमंत्रित किया है, लेकिन यह नहीं बताया कि किन राज्यों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा कर चुकी है चुनाव आयोग की टीम

हरियाणा और महाराष्ट्र की विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमशः 3 नवंबर और 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

निर्वाचन आयोग का जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव 30 सितंबर से पहले कराने का प्लान है। यह समय सीमा सुप्रीम कोर्ट ने तय की है।

आयोग ने चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए हाल में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया था लेकिन उसने महाराष्ट्र का दौरा अभी तक नहीं किया है।

महाराष्ट्र के साथ हो सकते हैं झारखंड के चुनाव

हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर को समाप्त हो रहा है। ऐसे में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव करवाया जा सकता है।

वहीं पिछली तीन बार से महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान साथ करवाए गए थे, हालांकि इस बार उम्मीद है कि महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव अलग-अलग आयोग करवा सकता है। ऐसी संभावना है कि महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव साथ में करावाए जा सकते हैं।

परिसीमन के बाद जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीट

आखिरी बार जम्मू-कश्मीर में 2014 में विधानसभा चुनाव आयोग ने करवाया था। तब 5 चरणों में मतदान की प्रक्रिया हुई थी। परिसीमन के बाद जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटें हो चुकीं हैं।

खबरों की मानें तो इस बार भी पांच चरणों में चुनाव कराए जा सकते हैं। जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर चुनौतियां बहुत ज्यादा है। इन चुनौतियों में प्रत्याशियों की सुरक्षा अहम है।

इसे भी पढ़ें

सितंबर में ही क्यों झारखंड विधानसभा चुनाव कराना चाहता है आयोग

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं