बाइक है कि ऑटो! शख्स ने बाइक में इतने लोगों को कैसे बैठा लिया [Is it a bike or an auto? How did the man seat so many people on the bike?]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

गिनने में आप रह जायेंगे शॉक !

शाहजहांपुर, एजेंसियां। जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। यहां एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ही बाइक पर 8 लोग सवार हैं। इतना ही नहीं बाइक पर गृहस्थी का अन्य सामान भी लदा हुआ है।

एक बाइक पर इतने सारे लोगों को सामान के साथ जाता देख हर कोई हैरान है। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने भी जब इन लोगों को रोका तो वह भी हैरान रह गए। पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार लोगों को फटकार लगाई और आगे से ऐसा नहीं करने की हिदायत दी।

ट्रैफिक पुलिस ने लगाई फटकार

एक ही बाइक पर रजाई, गद्दा, लाठी और बाल्टी जैसे सामान के साथ 8 सवारियां बैठा कर जाते देख ट्रैफिक पुलिस ने बाइक सवार लोगों को रोक लिया। इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उन्हें फटकार लगाई और सवारियों की गिनती करके यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाते हुए उन्हें जाने दिया।

वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो शाहजहांपुर जिले के थाना मिर्जापुर क्षेत्र का बताया जा रहा है। घटना के बारे में बताते हुए रूट डायवर्जन ड्यूटी में लगे दारोगा ने कहा कि बाइक सवार युवक को दोबारा ऐसा नहीं करने की हिदायत देकर आगे जाने दिया गया।

इसे भी पढ़ें

यूपी: कार की तलाशी के दौरान सपा सांसद की बेटी भड़कीं, CO से कर ली बहस, VIDEO वायरल

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं