IPL 2025: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स लाएगी खिताब : नवजोत सिंह सिद्धू की बड़ी भविष्यवाणी [Punjab Kings will win the title under the captaincy of Shreyas Iyer: Navjot Singh Sidhu’s big prediction]

2 Min Read

IPL 2025:

नई दिल्ली, एजेंसियां। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के प्लेऑफ की रेस में अब तक गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने जगह बना ली है। वहीं, पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने सीजन के संभावित विजेता को लेकर अपनी भविष्यवाणी करते हुए श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स को IPL 2025 का सबसे मजबूत दावेदार बताया है। सिद्धू ने कहा कि इस टीम ने सबको चौंकाते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया है और युवा खिलाड़ियों जैसे नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह और अर्शदीप सिंह को आत्मविश्वास देकर मैच विनर बना दिया है।

IPL 2025: सिद्धू ने आगे क्या कहा

सिद्धू ने खास तौर पर वढेरा की राजस्थान के खिलाफ 70 रन की तेज़ पारी और शशांक की 59 रन की इनिंग का जिक्र करते हुए टीम की गहराई और विविधता की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पंजाब किंग्स टॉप-2 में पहुंचेगी और IPL इतिहास को देखते हुए वहीं से विजेता निकलता है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि 2011 से अब तक केवल एक बार ही (2016 में SRH) खिताब किसी टॉप-2 से बाहर की टीम ने जीता है। 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ में पहुंची पंजाब किंग्स अब ट्रॉफी के लिए एक गंभीर दावेदार बन गई है।

इसे भी पढ़ें

IPL 2025: पंजाब ने IPL का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया, कोलकाता को 111 रन नहीं बनाने दिए, 16 रन से मैच जीता

Share This Article
Exit mobile version