India’s action against Pakistan: भारत का पाकिस्तान के खिलाफ एक और एक्शन, उच्चायोग के अधिकारी को 24 घंटे में देश छोड़ने का आदेश [India takes another action against Pakistan, orders High Commission official to leave the country within 24 hours]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

India’s action against Pakistan:

नई दिल्ली, एजेंसियां। केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में काम कर रहे एक और पाकिस्तानी अधिकारी को पर्सोना नान ग्राटा घोषित कर दिया है और 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ किसी भी विदेशी राजनयिक को अवांछनीय घोषित करने की वह स्थिति होती है, जिसमें उसे मेजबान देश से तुरंत चले जाने को कहा जाता है। यह कूटनीतिक स्तर पर बेहद सख्त और गंभीर प्रतिक्रिया मानी जाती है।

India’s action against Pakistan:

इस संदर्भ में आज पाकिस्तान उच्चायोग के कार्यवाहक उच्चायुक्त को एक कड़ा आधिकारिक विरोध पत्र जारी किया गया। भारत की ओर से स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए हैं कि पाकिस्तान के कोई भी राजनयिक या अधिकारी भारत में अपने विशेषाधिकारों और दर्जे का किसी भी प्रकार से दुरुपयोग न करें।

India’s action against Pakistan: कई संदिग्ध पाक अधिकारी भेजे गये वापसः

पहलगाम हमले के बाद से भारत लगातार संदिग्ध पाकिस्तानी अधिकारियों को देश छोड़ने के आदेश जारी कर रहा है। इससे पहले 13 मई को भारत ने जासूसी में कथित रूप से संलिप्त होने के कारण एक पाकिस्तानी अधिकारी को निष्कासित कर दिया था।

इसे भी पढ़ें

Pakistan: पाक या नर्क? जावेद अख्तर के बयान से भड़का पाकिस्तान, पत्रकार बोला- ‘गो टू हेल’

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं