हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी गिरफ्तार, चीनी पिस्तौल बरामद [Hizbul Mujahideen terrorist arrested, Chinese pistol recovered]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

कुपवाड़ा, एजेंसियां। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया।

वह पाकिस्तान स्थित हैंडलर जहूर अहमद मीर के सम्पर्क में था, जो उसे ऐसे काम करने के निर्देश दे रहा था।

हंदवाड़ा के एसएसपी दाऊद अयूब ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सेना की 30आरआर और हंदवाड़ा पुलिस सहित सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने अभियान चलाया।

इस दौरान आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी जाकिर हामिद मीर को गिरफ्तार किया गया।

उससे पूछताछ में पता चला कि उसे इलाके में आसानी से होनेवाली आतंकी वारदात करने का जिम्मा सौंपा गया था, जिसमें वह निर्दाष नागरिकों को निशाना बना सकता था।

एफआइआर दर्ज, जांच शुरू

अधिकारी ने बताया कि आतंकी के कब्जे से एक चीनी पिस्तौल और एक हथगोला बरामद किया गया है। उसके खिलाफ एफआईआर संख्या 124/2024 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गयी है।

इसे भी पढ़ें

जम्मू-कश्मीर में फिर मुठभेड़; 1 आतंकी ढेर; सुरक्षाबल के जवान चला रहे सर्च ऑपरेशन

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं