हेरा फेरी 3: परेश रावल के जाने के बाद कार्तिक आर्यन की एंट्री पर, सुनील शेट्टी ने दिया बड़ा बयान [Hera Pheri 3: On Kartik Aaryan’s entry after Paresh Rawal’s departure, Sunil Shetty gave a big statement]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Hera Pheri 3:

मुंबई, एजेंसियां। हेरा फेरी 3 को लेकर एक बार फिर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। इस बार चर्चा का केंद्र बना है कार्तिक आर्यन की कास्टिंग और परेश रावल की फिल्म से अचानक विदाई। इन सबके बीच अब सुनील शेट्टी ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और स्पष्ट कर दिया है कि ऑरिजिनल कास्ट की जगह कोई नहीं ले सकता।

Hera Pheri 3: सुनील शेट्टी ने कहा

सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में कहा, “हेरा फेरी एक आइकॉनिक फिल्म बनी क्योंकि लोगों ने उसके किरदारों को याद रखा – राजू, श्याम और बाबू राव। ये सिर्फ अक्षय, सुनील और परेश की बात नहीं है, बल्कि उन किरदारों की बात है जिन्हें दर्शकों ने दिल से अपनाया। इन किरदारों को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता।”

Hera Pheri 3: राजू की जगह कोई नहीं ले सकता

कार्तिक आर्यन की कास्टिंग को लेकर भी सुनील ने स्थिति साफ की। उन्होंने कहा, “जब कार्तिक को फिल्म के लिए कंसीडर किया गया था, तब भी वो राजू की जगह नहीं ले रहे थे। उनका रोल पूरी तरह से अलग था।” इससे साफ हो गया कि कार्तिक आर्यन को अक्षय कुमार की जगह नहीं दी जा रही थी, बल्कि फिल्म में एक नया किरदार लाने की योजना थी।

Hera Pheri 3: क्या हैमामला ?

गौरतलब है कि ‘हेरा फेरी’ साल 2000 में रिलीज़ हुई थी और इसकी अगली कड़ी ‘फिर हेरा फेरी’ 2006 में आई थी। अब तीसरी किस्त का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है। फिल्म का टीज़र भी शूट हो चुका था, लेकिन परेश रावल के फिल्म से अलग होने की खबर ने फैंस को निराश कर दिया।

इसे भी पढ़े

Hera Pheri-3: परेश रावल ने छोड़ी हेरा फेरी-3, सूद समेत लौटाये पैसे

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं