Tej Pratap Yadav:
पटना,एजेंसियां। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक के मामले में आज पटना सिविल कोर्ट के फैमिली कोर्ट में पेश हुए। इस सुनवाई को लेकर कोर्ट परिसर के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मीडिया को भी मेन गेट से 50 मीटर पहले ही रोक दिया गया है, और अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई है।
Tej Pratap Yadav: क्यों है आज की सुनवाई अहम?
यह सुनवाई ऐसे समय पर हो रही है जब तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के रिश्ते को लेकर विवाद सामने आया है। सोशल मीडिया पर दोनों के साथ कई तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिससे विवाद और बढ़ गया है। माना जा रहा है कि आज कोर्ट में अनुष्का यादव से जुड़े मुद्दे भी उठ सकते हैं, जिससे तेज प्रताप के लिए कानूनी स्थिति जटिल हो सकती है।
Tej Pratap Yadav: सुरक्षा के कड़े इंतजाम
कोर्ट परिसर में किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। खबर है कि अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव के कुछ समर्थक भी कोर्ट परिसर के आसपास पहुंच सकते हैं, हालांकि यह खबर अभी अपुष्ट है।
Tej Pratap Yadav: कब से चल रहा है मामला?
तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी 12 मई 2018 को बड़े धूमधाम से हुई थी। शादी के छह महीने बाद ही तेज प्रताप ने 2 नवंबर 2018 को तलाक की अर्जी दायर की थी। उन्होंने हिंदू मैरिज एक्ट की धारा 13(1)(1a) के तहत याचिका दायर की, जिसमें असंगति और मानसिक क्रूरता का हवाला दिया गया। इस मामले की अब तक कई बार सुनवाई हो चुकी है, लेकिन आज की सुनवाई को विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इसमें संभावित रूप से नए पहलुओं पर चर्चा हो सकती है।
इसे भी पढ़ें
Lalu Yadav: लालू यादव ने बेटे तेज प्रताप को पार्टी और घर दोनों से किया बाहर