गोविंदा से शादी करना चाहती थीं उनकी को-स्टार, सुनीता आहूजा ने किया खुलासा [Govinda’s co-star wanted to marry him, Sunita Ahuja revealed]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि उनकी को-स्टार रवीना टंडन, जो गोविंदा के साथ “अंदाज अपना अपना”, “अखियों से गोली मारे” और “परदेसी बाबू” जैसी फिल्मों में नजर आई थीं, गोविंदा से शादी करना चाहती थीं।

सुनीता ने कहा कि रवीना आज भी कहती हैं, “चीज़ी तू मुझसे पहले मिलता तो मैं तुझसे शादी कर लेती।”

रवीना, शिल्पा और मनीषा के साथ समय बिताते थे गोविंदा

सुनीता ने यह भी बताया कि रवीना के अलावा, गोविंदा की अन्य को-स्टार शिल्पा शेट्टी और मनीषा कोइराला भी शूटिंग के बाद उनके साथ खाना खाते थे। सुनीता ने आगे कहा कि गोविंदा के साथ शूटिंग के दौरान उनका बहुत व्यस्त जीवन था, और वे अक्सर आउटडोर शूटिंग पर रहते थे, जबकि सुनीता घर पर अपने बच्चों के साथ होती थीं।

गोविंदा और सुनीता की शादी

गोविंदा और सुनीता ने मार्च 1987 में शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं, टीना और यशवर्धन। सुनीता आहूजा ने इस बारे में भी बताया कि कैसे उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश की, जबकि गोविंदा फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर के शिखर पर थे।

इसे भी पढ़ें

‘हीरो नंबर-1’ गोविंदा ने की राजनीति में वापसी, शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में हुए शामिल

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं