गोविंदा बोले-गोली लगने पर शिल्पा ने उठाया था पत्नी पर सवाल, कहा था- सुनीता नहीं थी तो गोली किसने मारी [Govinda said – Shilpa had raised questions on his wife after being shot, had said – if Sunita was not there then who shot?]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

मुंबई, एजेंसियां। गोविंदा ने हाल ही में शिल्पा शेट्टी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि जब उन्हें गोली लगी थी तब शिल्पा उनसे मिलने हॉस्पिटल गई थीं।

तब एक्ट्रेस ने गोविंदा से मजाकिया अंदाज में गोली लगने को लेकर सवाल किए। एक्ट्रेस ने कहा जब सुनीता घर पर नहीं थीं तो गोली किसने चलाई?

कपिल शर्मा के शो का प्रोमो रिलीजः

शिल्पा ने पूछा मजेदार सवाल- गोविंदा नेटफ्लिक्स के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा के आगामी एपिसोड का प्रोमो रिलीज हो गया है। इस एपिसोड में गोविंदा, शक्ति कपूर और चंकी पांडे नजर आने वाले हैं।

इसमें गोविंदा ने शिल्पा शेट्टी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया, उन्होंने कहा- कपिल, जब शिल्पा मुझसे मिलने हॉस्पिटल आईं तो उन्होंने पूछा, ‘ची-ची तुम्हें चोट कैसे लग गई? सुनीता कहां थी?’

तो मैंने जवाब देते हुए कहा- सुनीता उस टाइम मंदिर गई हुई थी। जवाब सुनकर शिल्पा ने मजाकिया अंदाज में बोला जब सुनीता नहीं थीं तो गोली किसने मारी? ये किस्सा सुनकर शो के सेट पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे।

कैसे लगी थी गोविंदा को गोलीः

दरअसल, 1 अक्टूबर की सुबह गोविंदा अपने घर में अकेले थे, तभी रिवॉल्वर रखते हुए मिसफायरिंग हो गई और गोली उनके पैर पर लग गई थी।

इसके बाद उन्हें मुंबई के क्रिटी केयर हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था, जहां सर्जरी के बाद एक्टर के पैर से गोली निकाली गई थी। जिस समय ये हादसा हुआ था, तब उनकी पत्नी सुनीता आहूजा जयपुर में थीं।

गोविंदा-शिल्पा ने कई फिल्मों में साथ किया कामः

गोविंदा और शिल्पा शेट्टी ने कई हिंदी फिल्मों में साथ में काम किया है। दोनों की पहली फिल्म आग साल 1994 में आई थी, उसके बाद 1995 में उनकी दो फिल्में हथकड़ी और गैम्बलर रिलीज हुई थी। फिर 1996 में फिल्म छोटे सरकार आई और इस जोड़ी की आखिरी फिल्म परदेसी बाबू थी।

इसे भी पढ़ें

चुनावी रैली के दौरान गोविंदा की तबीयत बिगड़ी, सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं