आधार और पैन कार्ड का डेटा लीक करनेवाली वेबसाइट्स को सरकार ने किया ब्लॉक [Government blocks websites leaking Aadhaar and PAN card data]

2 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। केंद्र सरकार ने भारतीय नागरिकों के आधार और पैन कार्ड विवरण सहित संवेदनशील व्यक्तिगत पहचान-योग्य जानकारी को उजागर करने वाली वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि कुछ वेबसाइट्स भारतीय नागरिकों के आधार और पैन कार्ड विवरण समेत संवेदनशील व्यक्तिगत पहचान योग्य जानकारी को उजागर कर रही हैं।

इसे गंभीरता से लिया गया है क्योंकि सरकार सुरक्षित साइबर सुरक्षा प्रथाओं और व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।

इसके अनुरूप, इन वेबसाइटों को ब्लॉक करने के लिए कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिसपॉन्स टीम (CERT-In) द्वारा वेबसाइट्स में सिक्योरिटी खामियां पाए जाने के बाद की गई।

UIDAI ने दर्ज कराई शिकायत

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने भी मामले में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें इन वेबसाइटों पर आधार एक्ट, 2016 के सेक्शन 29(4) का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है।

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने जांच की और इन वेबसाइट्स में कई सुरक्षा कमज़ोरियां पाई।

इसके बाद वेबसाइट ओनर्स को इन सिक्योरिटी इश्यू को ठीक करने और अपनी इन्फॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी (ICT) इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के बारे में विस्तृत निर्देश दिए गए।

इसे भी पढ़ें

झारखंड के स्कूलों में बनाए जाएंगे बच्चों के आधार कार्ड, अपग्रेड भी होंगे

 

Share This Article
Exit mobile version