सोना 543 रुपए बढ़कर 71,958 रुपए पर पहुंचा, चांदी 85,019 रुपए प्रति किलो [Gold increased by Rs 543 to Rs 71,958, silver to Rs 85,019 per kg]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 24 अगस्त को सोना 71,424 रुपए पर था, जो अब (31 अगस्त) को 71,958 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत में 543 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

वहीं चांदी की बात करें तो ये पिछले शनिवार को ये 84,615 रुपए पर थी, जो अब 85,019 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इस हफ्ते इसकी कीमत 404 रुपए बढ़ी है।

इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी। वहीं सोने ने 21 मई को 74,222 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।

इसे भी पढ़ें

इस हफ्ते सोने-चांदी में रही तेजी, सोना 71,424 रुपए पर पहुंचा, चांदी 3,105 रुपए महंगी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं