सोना 1,050 रुपये बढ़कर 73,000 रुपये के पार, चांदी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

IDTV Indradhanush
1 Min Read

नयी दिल्ली, एजेंसियां : वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार चौथे कारोबारी सत्र रिकार्ड तेजी जारी रही।

सोना 1,050 रुपये के उछाल के साथ 73,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, दिल्ली में सोने की कीमत 1,050 रुपये बढ़कर 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।

पिछले सत्र में यह 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी प्रकार, चांदी की कीमत भी 1,400 रुपये के उछाल के साथ 86,300 रुपये प्रति किलोग्राम की नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गयी।

इसे भी पढ़ें

धोनी की अवमानना याचिका: न्यायालय ने पूर्व आईपीएस अधिकारी की सजा पर रोक बढ़ाई

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं