लगातार चौथे दिन सस्ता हुआ सोना, जानें 29 मई 2025 को आपके शहर में क्या है ताजा भाव [Gold became cheaper for the fourth consecutive day, know what is the latest price in your city on 29 May 2025]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

Gold:

नई दिल्ली, एजेंसियां। देशभर में सोने की कीमतों में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली है। 29 मई 2025 को दिल्ली में 22 कैरेट सोना ₹89,490 और 24 कैरेट ₹97,629 प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है।

मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता में 22 कैरेट सोना ₹89,340 और 24 कैरेट ₹97,470 के दर से मिल रहा है, जबकि पटना और अहमदाबाद में 22 कैरेट सोना ₹89,390 और 24 कैरेट ₹97,520 पर बिक रहा है। एमसीएक्स पर सोना ₹94,673 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹97,628 प्रति किलो पर कारोबार कर रही है।

Gold: अमेरिकी फेडरल कोर्ट द्वारा लिबरेशन डे टैरिफ पर लगा रोक

अमेरिकी फेडरल कोर्ट द्वारा लिबरेशन डे टैरिफ पर रोक लगाए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में बदलाव हुआ है, जिससे सोने की कीमतों में यह गिरावट आई है। भारत में सोने की कीमतें डॉलर रेट, आयात शुल्क और वैश्विक बाजार की स्थिति पर निर्भर करती हैं, और धार्मिक तथा सांस्कृतिक महत्व के चलते इसकी मांग हमेशा बनी रहती है।

इसे भी पढ़ें

Gold Price: 23 मई से सोने के दाम में उछाल, चांदी भी रिकॉर्ड स्तर पर

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं