Bandhu Tirkey:
रांची। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बंधु तिर्की और सह प्रभारी बेला प्रसाद आगामी दिनों में गुमला में आयोजित होने वाले संविधान बचाओ कार्यक्रम के सिलसिले में गुमला जिले के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विस्तार से चर्चा की। इसके बाद, बेला प्रसाद ने गुमला जिले में स्थित आदिवासी संस्कृति के प्रतीक म्यूजियम का अवलोकन किया, जहां आदिवासियों की संस्कृति और पहचान से जुड़ी तमाम वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया है।
Bandhu Tirkey: बेला प्रसाद ने कहा
बेला प्रसाद ने कहा कि यह म्यूजियम आदिवासी समाज को बेहतर तरीके से समझने का एक अहम मंच है, जहां उनकी पारंपरिक संस्कृति और पहचान को दर्शाने की कोशिश की गई है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की ओर से आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए की जा रही लड़ाई को भी रेखांकित किया। वहीं, बंधु तिर्की ने इस म्यूजियम को झारखंड के लिए एक पवित्र स्थल बताया और राज्य सरकार से इस म्यूजियम के रखरखाव के लिए पैकेज की डिमांड करने की बात कही। इसके अलावा, उन्होंने कार्तिक उरांव महाविद्यालय को विश्वविद्यालय में तब्दील करने की मांग भी उठाई, ताकि इलाके में शिक्षा का माहौल और बेहतर हो सके।
Bandhu Tirkey:
आने वाले दिनों में संविधान बचाओ अभियान के तहत गुमला में विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें आदिवासियों के हितों को लेकर कई मुद्दे उठाए जाएंगे। तिर्की ने स्पष्ट रूप से कहा कि कांग्रेस पार्टी आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेगी।
इसे भी पढ़ें
MP-MLA कोर्ट ने बंधु तिर्की को आचार संहिता उल्लंघन मामले में बरी किया