सोना फिर ₹73 हजार के करीब, चांदी में ₹2000 से ज्यादा की तेजी [Gold again close to ₹ 73 thousand, silver rises by more than ₹ 2000]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

कल गिर गये थे भाव, आज फिर बढ़े

मुंबई, एजेंसियां। सोने-चांदी की कीमतों में आज बढ़त देखने को मिली।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 871 रुपए महंगा होकर 72,857 रुपए पर पहुंचा।

वहीं, एक किलो चांदी की कीमत में 2,113 रुपए की बढ़त आई, जिसके चलते यह 90,643 रुपए प्रति किलोग्राम में बिकी।

इससे पहले 5 जून को चांदी 88,530 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी।

इसे भी पढ़ें

सोने-चांदी के दाम में गिरावट

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं