UP के गाजियाबाद जज जिला कोर्ट में कुर्सियां फेंकीं [Ghaziabad judge of UP threw chairs in the district court]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

पुलिस चौकी फूंकी, सुनवाई के दौरान बहस

गाजियाबाद, एजेंसियां। गाजियाबाद में जिला जज की कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज और वकीलों में बहस हो गई। इसके बाद वकीलों ने कोर्ट रूम में कुर्सियां फेंकीं। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर किया।

इससे गुस्साए वकीलों ने कचहरी की पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। उनका आरोप है कि कोर्ट रूम में दरवाजे बंद करके उन्हें पीटा गया।

क्या है पूरा मामला:

वकील नाहर सिंह यादव ने जज से एक व्यक्ति की जमानत अर्जी दूसरे कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग की थी। इसी बात को लेकर उनकी जिला जज से कहासुनी हुई।

विवाद इतना बढ़ गया कि जिला जज डाइस से उतर कर नीचे आ गए और वकील से भिड़ गये।

इसे भी पढ़ें

गाजियाबाद में दिवाली के बाद चलेगा बुलडोजर, निशाने पर पॉश इलाका

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं