Gangrape: वाराणसी में ग्रेजुएशन की छात्रा से 7 दिन तक गैंगरेप, 23 लड़कों ने दरिंदगी की, 6 गिरफ्तार [A graduation student was gang-raped for 7 days in Varanasi, 23 boys did brutality, 6 arrested]

1 Min Read

Gangrape:

वाराणसी, एजेंसियां। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ग्रेजुएशन की एक छात्रा को किडनैप कर 23 युवकों ने 7 दिन तक गैंगरेप किया और उसके वीडियो भी बनाए। छात्रा की मां ने पुलिस को बताया कि घटना 29 मार्च से 4 अप्रैल तक की है।

Gangrape:

पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 18 साल की युवती ग्रेजुएशन की छात्रा है। 5 भाई-बहन हैं। पीड़ित पढ़ाई करने के साथ ही एक होटल से जुड़े स्पा सेंटर में भी काम करती है।

इसे भी पढ़ें

Gangrape: इंस्टाग्राम फ्रेंड से मिलने गई बिहार की किशोरी के साथ गैंगरेपGangrape: इंस्टाग्राम फ्रेंड से मिलने गई बिहार की किशोरी के साथ गैंगरेप

Share This Article
Exit mobile version