Fraud Police: बिना भर्ती, बिना पहचान, 7 साल तक वर्दी में घूमता रहा फर्जी सिपाही, गिरफ्तारी से मचा हड़कंप [Without recruitment, without identity, fake soldier roamed around in uniform for 7 years, arrest caused uproar]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Fraud Police:

गया, एजेंसियां। बिहार के गया जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां राजीव कुमार नामक युवक ने पिछले सात वर्षों से खुद को पुलिस सिपाही बताकर ड्यूटी की। उसने पुलिस वर्दी पहनी, पहचान पत्र का इस्तेमाल किया और बेलागंज थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन में नियमित रूप से आता-जाता रहा, लेकिन अब इसका भंडाफोड़ हो गया है।

Fraud Police: फर्जी सिपाही का नाम राजीव कुमार

गया के बेलागंज थाना क्षेत्र निवासी राजीव कुमार ने न सिर्फ पुलिस की वर्दी पहनी बल्कि मगध मेडिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत मगध कॉलोनी में किराये पर रहकर लोगों को गुमराह करता रहा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वह पूर्व में एक निजी चालक के रूप में कार्यरत था।

Fraud Police: शंका के आधार पर खुला मामला, हुई गिरफ्तारी

गया पुलिस को राजीव की गतिविधियों पर संदेह हुआ, जिसके बाद गुप्त तरीके से जांच शुरू की गई। जब सत्यापन प्रक्रिया की गई तो सच्चाई सामने आई। रामपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से पुलिस वर्दी भी जब्त की गई है। मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है और पूछताछ जारी है।

इसे भी पढ़ें

Patna police: पटना पुलिस झारखंड में गिरफ्तार, 2 को मारी है गोली

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं