होली को लेकर ये बोल फंसी फराह खान, केस दर्ज [Farah Khan caught saying these words regarding Holi, case registered]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड की मशहूर फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान विवादों में घिर गयी हैं। होली पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में उनके खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की गयी है।

यह शिकायत हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ विकास पाठक ने अपने वकील एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख के माध्यम से खार थाने में दर्ज करायी है। रिपोर्ट्स के अनुसार फराह खान ने 20 फरवरी को प्रसारित ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के एक एपिसोड में होली को ‘छपरियों का त्योहार’ बताया था

इसे भी पढ़ें

रणवीर इलाहाबादिया विवाद: राखी सावंत को भेजा गया समन, 27 फरवरी को होगी पूछताछ

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं