ईवीएम फिर बना मुद्दा, बहस शुरू [EVM became an issue again, debate started]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। एक्स सोशल मीडिया के मालिक के एक ट्वीट और एक समाचार ने एक बार फिर इंटरनेट पर ईवीएम पर बहस शुरू कर दी है।

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद ईवीएम फिर से मुद्दा बन गया है। सोशल मीडिया ‘एक्स’ सहित अनेक नामचीन कम्पनियों के मालिक एलन मस्क ने ‘एक्स’ पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘हमें ईवीएम को पूरी तरह से हटा देना चाहिए।

इसे मानव या एआई द्वारा हैक किये जाने की संभावना भी है। उनका यह बयान स्थानीय संदर्भों में था, लेकिन यह सोशल मीडिया पर बहस का कारण बन गया है।

भारतीय ईवीएम सुरक्षित हैक करना मुश्किल

पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने कहा कि यह सामान्य-सा कथन है कि कोई भी सुरक्षित डिजिटल हार्डवेयर नहीं बना सकता है और यह गलत है।

एलोन मस्क का विचार अमेरिका और अन्य स्थानों पर लागू हो सकता है, जहां वे इंटरनेट से जुड़ी वोटिंग मशीनें बनाने के लिए नियमित कम्प्यूटर प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं।

लेकिन, भारतीय ईवीएम कस्टम डिजाइन, सुरक्षित और किसी भी नेटवर्क या मीडिया से अलग हैं। कोई कनेक्टिविटी नहीं, कोई ब्लूटूथ, वाईफाई, इंटरनेट नहीं। यानी इसमें कोई रास्ता नहीं है।

फैक्टरी प्रोग्राम किये गये नियंत्रक, जिन्हें दोबारा प्रोग्राम नहीं किया जा सकता है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को ठीक वैसे ही तैयार और निर्मित किया जा सकता है, जैसा कि भारत ने किया है। हमें एलोन के लिए ट्यूटोरियल चलाने में खुशी होगी।

भारत में ईवीएम एक “ब्लैक बॉक्स” है

एक अन्य समाचार सामने आया है, जिसने ईवीएम पर सवाल खड़े करने की कोशिश की है। खबर महाराष्ट्र से है कि यहां मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से 48 वोटों से जीतनेवाले शिवसेना के रवींद्र वायकर के रिश्तेदार का फोन ईवीएम से जुड़ा था।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एलन मस्क का ट्वीट और उक्त खबर को साझा करते हुए कहा कि भारत में ईवीएम एक “ब्लैक बॉक्स” है और किसी को भी उनकी जांच करने की अनुमति नहीं है।

हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गम्भीर चिंताएं व्यक्त की जा रही हैं। जब संस्थानों में जवाबदेही की कमी हो जाती है, तो लोकतंत्र एक दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है।

इसे भी पढ़ें

EVM किसी से कनेक्ट नहीं होती… चुनाव आयोग ने खारिज किया हैकिंग का आरोप 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं