सुबह-सुबह कांपी दिल्ली-एनसीआर की धरती, अफगानिस्तान में था भूकंप का केंद्र [Delhi-NCR’s land shook early in the morning, the epicentre of the earthquake was in Afghanistan]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

Earthquake:

नई दिल्ली, एजेंसियां। बुधवार तड़के जैसे ही धरती ने करवट ली, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में लोग सहम गए। भले ही यह सब कुछ चंद सेकंड्स का था, लेकिन उस वक्त का डर लोगों के चेहरों पर साफ झलक रहा था।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में था, जिसकी गहराई लगभग 75 किलोमीटर मापी गई। यह इलाका पहले भी कई बार भूकंप की चपेट में आ चुका है और इसे एक सक्रिय सिस्मिक जोन माना जाता है।

Earthquake: भूकंप की तीव्रता 6.9

शुरुआती रिपोर्ट्स में भूकंप की तीव्रता 6.9 बताई गई थी, जिससे घबराहट और भी ज्यादा फैल गई। लेकिन कुछ ही देर बाद विशेषज्ञों ने इसे संशोधित कर 5.9 घोषित किया।

अभी तक किसी बड़े नुकसान या हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। भूकंप के झटकों के बाद एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लैटफॉर्म्स पर यूजर्स ने अपने अनुभव शेयर करने शुरू कर दिए। एक्स पर अर्थक्यूक टॉप ट्रेंड में आ गया।

इसे भी पढ़ें

भूकंप क्यों आता है?

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं