वीर दास को गलती से डोनाल्ड ट्रंप का मैसेज, बीयर पीने का किया ऑफर [Donald Trump accidentally sent a message to Vir Das, offering him a beer]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

वीर दास को गलती से डोनाल्ड ट्रंप का मैसेज, बीयर पीने का किया ऑफर

नई दिल्ली , एजेंसियां। भारत के मशहूर कॉमेडियन वीर दास एक अजीबोगरीब चैट के कारण सुर्खियों में हैं। वीर दास ने सोशल मीडिया पर एक पर्सनल चैट शेयर की, जिसमें वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत करते नजर आए। हालांकि, यह मैसेज असली ट्रंप का नहीं था, बल्कि एक गलती से उन्हें ‘फेक’ ट्रंप का मैसेज आया।

दिलचस्प बात यह है कि ट्रंप ने वीर दास को ‘विवेक’ के नाम से संबोधित किया, जो दरअसल बायोटेक उद्यमी और पूर्व राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामस्वामी का संदर्भ था।

मैसेज में क्या पूछा ट्रम्प ने

मैसेज में डोनाल्ड ट्रंप ने वीर से पूछा, “क्या तुम इस हफ्ते ड्रोन देखना चाहोगे?” और साथ ही मजाक करते हुए यह भी कहा कि एलोन के 9वें बच्चे ने मना कर दिया है और हमारे पास स्थिति कक्ष में एक अतिरिक्त कुर्सी है। वीर दास ने जब ट्रंप से पूछा कि वह कौन हैं, तो मैसेज भेजने वाले ने खुद को ‘ट्रंप बेबी’ बताते हुए जवाब दिया।

इसके बाद, ट्रंप ने वीर दास से ‘विवेक?’ पूछा, तो वीर ने जवाब दिया, “नहीं सर, मैं वीर दास हूं।” फिर ट्रंप ने मजाक में कहा, “तुम्हारा प्रोफाइल पिक एक ब्राउन आदमी का है, तुम विवेक नहीं हो?” इसके बाद ट्रंप ने यह भी कहा, “तुम्हारे जैसे बहुत लोग हैं यार, यही कारण है मुझे विवेक चाहिए।”

अंत में, ट्रंप ने वीर दास से कहा कि वह बीयर पीने चलें, जबकि वीर दास ने व्यस्तता का हवाला देते हुए निमंत्रण को मना कर दिया। वीर ने इस बातचीत का अंत ‘हां सर, नहीं सर, नमस्ते’ कहकर किया। वीर दास ने इस अजीब चैट को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “तुम यकीन नहीं करोगे, डोनाल्ड ने मुझे गलती से मैसेज किया।”

इसे भी पढ़ें

मुंबई में कॉमेडियन कुणाल कामरा का स्टूडियो तोड़ा गया

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं