दिल्ली कोर्ट से तेज प्रताप यादव और हेमा यादव को जमीन घोटाले में मिली जमानत [Delhi court grants bail to Tej Pratap Yadav and Hema Yadav in land scam case]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बिहार के पूर्व मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव को नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले में बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी है। इसके साथ ही, उनकी बहन हेमा यादव और अन्य आरोपियों को भी जमानत मिली है। कोर्ट ने आरोपियों को 50 हजार रुपये मुचलके और उतनी ही राशि के सिक्योरिटी बॉन्ड पर जमानत दी।

लालू यादव को भी किया तलब

इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भी कोर्ट ने तलब किया था। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने तेज प्रताप और हेमा यादव के अलावा, तेजस्वी यादव को भी अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था। यह मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित भारतीय रेलवे के पश्चिम मध्य मंडल में की गई समूह ‘डी’ नियुक्तियों से जुड़ा है, जिनके बदले 2004 से 2009 के बीच राजद सुप्रीमो और उनके परिवार के सदस्य भूमि प्राप्त कर रहे थे। इस घोटाले के संबंध में सीबीआई ने 78 लोगों के खिलाफ चार्ज दायर की थी।

इसे भी पढ़ें

मैट्रिक पेपेर लीक घोटाले की जांच कर सकती है सीआइडी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं