SBI के नए चेयरमैन बने चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी [Challa Srinivasulu Setty becomes new chairman of SBI]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

मुंबई, एजेंसियां। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के नए चेयरमैन अब सी.एस. सेट्टी यानी चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी होंगे।

सरकार ने सेट्टी को SBI का नया चेयरमैन नियुक्त करने की घोषणा की। वह 28 अगस्त को बैंक के मौजूदा चेयरमैन दिनेश कुमार खारा की जगह लेंगे।

यह प्रस्ताव फाइनेंशियल सर्विसेस इंस्टीट्यूशन ब्यूरो (FSIB) की ओर से किया गया था, जिसकी कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने मंजूरी दे दी है।

सेट्टी ने भारत सरकार द्वारा गठित विभिन्न टास्क फोर्स और समितियों का भी नेतृत्व किया है।

इन्होंने 1988 में एक प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के रूप में SBI के साथ अपना करियर शुरू किया।

इन्हें कॉर्पोरेट क्रेडिट, रिटेल, डिजिटल और इंटरनेशनल बैंकिंग का एक्सपीरियंस है। इसके अलावा, सरकार ने राणा आशुतोष कुमार सिंह को SBI में प्रबंध निदेशक (MD) के रूप में कार्यभार संभालने के लिए नियुक्त किया है।

सिंह वर्तमान में बैंक में उप प्रबंध निदेशक (DMD) हैं। SBI में एक चेयरमैन है और उसके सहायक 4 MD होते हैं।

इसे भी पढ़ें

SBI के म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करें पैसा, 3 साल में हो जाएगा Double, जानिए कैसे 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं