सीबीएसई ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं की जारी की डेटशीट, जानें पूरा एग्जाम शेड्यूल [CBSE released the datesheet of 10th-12th board exams, know the complete exam schedule]

1 Min Read

नई दिल्ली, एजेंसियां। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की 2025 की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

अब छात्र अपनी परीक्षा डेटशीट को CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा, छात्र डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सीधे लिंक का भी उपयोग कर सकते हैं।

परीक्षाओं में इस बार क्या है खासः

जैसा कि पहले अनुमान था, सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी, और पहले दिन का पेपर फिजिकल एजुकेशन होगा। वहीं, कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी, और पहले पेपर में इंग्लिश का आयोजन होगा।

इस बार सीबीएसई ने पिछले कुछ वर्षों से चली आ रही परंपरा से हटकर बड़े विषयों की परीक्षाएं पहले करवाने का फैसला किया है, जिससे छात्रों को तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मिल सके

इसे भी पढ़ें

CBSE बोर्ड ने 9वीं-10वीं के सिलेबस में नए विषय जोड़े

Share This Article
Exit mobile version