तेलंगाना में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, जीएसटी अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार [CBI takes big action in Telangana, GST officer arrested red handed taking bribe]

2 Min Read

तेलंगाना, एजेंसियां। तेलंगाना के मेडक जिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने एक जीएसटी (GST) अधीक्षक को 8,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह मामला एक कारोबारी से उसका जीएसटी नंबर (GSTIN) पुनः सक्रिय करने के बदले रिश्वत मांगने से जुड़ा था।

व्यापारी ने की थी शिकायत

व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अधिकारी ने उसका निलंबित GSTIN दोबारा सक्रिय करने के लिए 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाकर आरोपी अधिकारी को शुक्रवार (21 मार्च) को मेडक स्थित जीएसटी कार्यालय में रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद अधिकारी को शनिवार (22 मार्च) को न्यायालय में पेश किया गया।

पैतृक निवास पर की छपेमारी

सीबीआई ने आरोपी के मेडक, हैदराबाद और बिहार के जहानाबाद स्थित पैतृक निवास पर छापेमारी की। इस दौरान कई अहम दस्तावेज और संदिग्ध कागजात बरामद किए गए। अब इन दस्तावेजों के आधार पर आगे की जांच जारी है।

जांच लगातार जारी रहेगी

सरकार जीएसटी प्रणाली से राजस्व जुटाती है, लेकिन भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी व्यापारियों के लिए बाधा बन रही है। हाल के वर्षों में सीबीआई और अन्य एजेंसियों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।

2023 में भी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत कई शहरों में जीएसटी अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी की गई थी। सीबीआई ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के मामलों की जांच लगातार जारी रहेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें

फरीदाबाद: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने नगर निगम अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा

Share This Article
Exit mobile version